पटनाः बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने स्थानीय निकायों से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सीटों के तालमेल के तहत सहयोगी जदयू की 12 सीटों की मांग पर चुप्पी साध ली।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के होने वाले चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का मुद्दा भाजपा और जदयू का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। हालांकि उन्होंने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की 12 सीटों की मांग के बारे में पूछे जाने पर यह कहते हुए जवाब देने से परहेज किया कि वह केवल जदयू के राष्ट्रीय या प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर ही टिप्पणी करेंगे।
वहीं इससे पहले कुशवाहा ने कहा था कि जदयू और भाजपा ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 50-50 प्रतिशत के फॉर्मूले के आधार पर सीटों का बंटवारा किया था। उन्होंने कहा कि यह सच है कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन, पूर्व के चुनावों में सीट बंटवारे का आधार 50-50 प्रतिशत का रहा है। यदि इस मुद्दे पर किसी नए फॉर्मूले को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो पूर्व के फॉर्मूले को ही बनाए रखा जाना चाहिए।