पांचवी और आठवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। महाकोशल के नरसिंहपुर, डिंडौरी व अनूपपुर जिले पांचवीं के टाप थ्री में व टाप 10 में छठवें स्थान पर मंडला जिला शामिल हैं। जबलपुर जिले के 63819 बच्चों ने परीक्षा दी थी। नतीजे सबसे पहले भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री ने घोषित किया। उसके बाद आनलाइन परिणाम जारी हुए। 5 वीं के परिणाम में प्रदेश में 41 में नंबर से जबलपुर तथा आठवीं कक्षा में 47 में नंबर पर जबलपुर का स्थान मिला है। जबलपुर में कक्षा पांचवी का 76.07 व 8वी में 64.29 प्रतिशत रिजल्ट आया है।
जबलपुर में 2531 निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लगभग एक दशक बाद यह बोर्ड परीक्षा फिर से प्रारंभ हुई थी। अब इसके नतीजे आने वाले हैं। कक्षा पांचवी में 32207 बच्चों ने परीक्षा दी वही कक्षा आठवीं में 31612 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा के लिए 299 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे इस परीक्षा में कई बार केंद्रों में प्रश्न पत्र तय संख्या से कम पहुंचे जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पेपर लिख कर भी कुछ मामले सामने आए थे। राज शिक्षा केंद्र में ऐसे में कुछ पेपरों को निरस्त कर नई तिथि में परीक्षा ली थी।
63819 कुल बच्चे
5वी में 32207
8वी 31612
स्कूल 2531 निजी और सरकारी
299 एग्जाम सेंटर