जबलपुर। जबलपुर से गुजरने वाले रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-20 में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। इस मार्ग में एक और व्यक्ति की जान सड़क हादसे में चली गई। सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 बरगी गांव के पास रविवार देर रात दो पहिया वाहन से कटनी लौट रहे ट्रांसपोर्ट कारोबारी को किसी भारी वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव स्वजनों के सौंप दिया गया। वहीं कारोबारी को टक्कर मारने वाले भारी वाहन की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। उप निरीक्षक एनएल रजक ने बताया कि ग्राम गेतरा थाना माधव नगर कटनी निवासी 33 वर्षीय विष्णु उर्फ हनी दुबे पिता रामजी दुबे का ट्रांसपोर्टिंग का काम है। रविवार रात वह किसी काम से जबलपुर आए थे। दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 यूए 1609 से देर रात कटनी लौट रहे थे। रात करीब 12:30 बजे के लगभग एक बजे नेशनल हाईवे 30 कन्हैया ढाबा के पास पानी की बोतल लेने के लिए भी रुके थे।
टक्कर मारकर वाहन सहित फरार हुआ चालकः
पुलिस के अनुसार भारी वाहन ने सामने से उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि पानी की बाटल लेकर वे कन्हैया ढाबे से अपने दो पहिया वाहन से कटनी की तरफ रवाना हुए उसी समय सामने से आ रहे भारी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रांसपोर्टिंग वाहन सहित उछलकर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भारी वाहन की सामने से इतनी जोरदार टक्कर थी कि दोपहिया वाहन एक्सेस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा शवगृह भिजवाया।