गहरी नींद में सो रहे थे हॉस्टल के सभी लोग, तभी अचनाक हो गया ये भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
वेलिंगटन; न्यूजीलैंड के एक हॉस्टल में देर रात आग लग गई। इस घटना से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने दुख जताया है और उन्होंने सूचना दी है कि न्यूजीलैंड में चार मंजिला छात्रावास में देर रात आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, जिस हॉस्टल में यह आग लगी है, वह 92 कमरों वाली इमारत है और अभी इसमें प्रवेश करना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आग लगने की वजह से छत के गिरने का खतरा है। बता दें कि न्यूटाउन के वेलिंगटन में लोफर लॉज की सबसे ऊपरी मंजिल पर मंगलवार आधी रात के बाद आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
वेलिंगटन फायर एंड इमरजेंसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर निक पायट के मुताबिक, वेलिंगटन के लोफर्स लॉज हॉस्टल में कम से कम 52 लोग रहते हैं। फिलहाल, अग्निशामक अभी भी दूसरों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे हॉस्टल बुलाया गया।