सीहोर। सलकनपुर में तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा। देवीलोक महोत्सव में प्रत्येक ग्राम एवं नगर के नागरिकों को शामिल करने तथा देवीलोक के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से शिला (ईंट) देवी विजयासन के देवीलोक निर्माण में अर्पित करने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा से पहले कार्तिकेय चौहान ने सलकनपुर में देवी विजयासन की चरण पादुका का पूजन किया और देवी की चरण पादुकाएं सिर पर रखकर मंदिर की परिक्रमा लगाई। देवी विजयासन की चरण पादुका स्थापित किए गए रथ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 मई को मुख्यमंत्री निवास से सीहोर जिले की चारों विधानसभा के लिए रवाना करेंगे।
इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देवीधाम सलकनपुर को देवीलोक के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस देवीलोक महोत्सव में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे सलकनपुर देवीलोक के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी, उन्होंने कहा कि देवीलोक के निर्माण के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु माता के इस देवीलोक का दर्शन करने और देवी की महिमा को जानने के लिए सलकनपुर आएंगे, उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रवासी भी इस देवीलोक निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, इसके लिए देवी विजयासन की चरण पादुकाओं को रथ में स्थापित कर चारों विधानसभा में भेजा जाएगा। इस रथ के माध्यम से नागरिकों को देवीलोक महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही नागरिकों को देवीलोक की आधारशिला रखने के लिए प्रत्येक घर से एक शिला प्रदान कर देवीलोक के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एक लाख से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि देवीधाम सलकनपुर में 29 से 31 मई तक आयोजित किए जाने वाले देवीलोक महोत्सव में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि देवीलोक महोत्सव में सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए, उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, बैठक व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, यातायात के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाए समय से पहले करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि देवी आराधना महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
देवी विजयासन की चरण पादुकाओं की पूजन के पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से चर्चा की और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार कन्हैयालाल तिलवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।