रायपुर : कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा आज अचानक रायपुर पहुंची। उनके आने की खबर किसी कांग्रेसी नेता को नहीं थी और ना ही कोई प्रोटोकॉल जारी हुआ था। खबर यह है कि कुमारी शैलजा सीएम भूपेश बघेल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ले सकते हैं। बैठक में सीएम और छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेता शामिल रहेंगे और यह बैठक कुमारी शैलजा की उपस्थिति में होगी। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह बैठक सीएम हाउस में होगी।
आपको बता दें कि कुमारी शैलजा 6 दिन पहले ही रायपुर आई थी लेकिन इस तरह के अचानक दौरे से कांग्रेसियों की धड़कने बढ़ गई है। शैलजा बिना कोई अधिकारिक जानकारी दिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ गई है। चर्चा है कि प्रदेश में जारी शराब घोटाला विवाद, ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस नेताओं पर एक्शन और संपत्ति कुर्क के कारण बने हालातों पर बात हो सकती है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला जाना है माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर भी चर्चा हो सकती है।