इंदौर । खुड़ैल थाना क्षेत्र के जामनिया खुर्द गांव में अस्पताल खोलने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने खुद को एसएमएचआरसी प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और भवन मालिक व अन्य के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की।
पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने खुद को प्रतिनिधि बताकर फरियादी का भवन अस्पताल के रूप में दिखाया। आरोपितों ने फरियादी द्वारा निष्पादित लीज डीड की प्रति दिखाकर राहुल सोनी के साथ भी मेडिकल खुलवाने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपितों ने मेडिकल दुकान किराए पर देने के लिए पगड़ी एवं डिपाजिट के रूप में रुपये वसूल लिए। इसी प्रकार अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने आरोपित विनोद कुमार, करुणा परिहार, महिपाल सिंह सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उज्जैन तरफ से दो युवक ब्राउन शुगर लेकर इंदौर तरफ आ रहे हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना बाणगंगा ने संयुक्त कार्रवाई करते उज्जैन रोड पर आरोपित अनूप नायर निवासी दिव्य विहार कालोनी और ऋषभ वैष्णव निवासी प्रीमियम पार्क कालोनी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपितों की तलाशी पर उनके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।