लंदन के ओवल ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला खेल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने मैच की शुरुआत में एक शानदार मिसाल पेश की। दोनों ही टीमों ने मैच शुरु होने से पहले उड़ीसा ट्रेन हादसे में मरनेवालों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन रखा। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर उतरे। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने जो संवेदना दिखाई, उसकी काफी तारीफ हो रही है।
उड़ीसा ट्रेन हादसे को श्रद्धांजलि
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी। हादसे में 15 बोगियां पटरी से उतरी थीं और 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई थीं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसे साल 2004 के बाद से सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बताया जा रहा है। बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है।
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
लंदन के द ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबला 7 जून को शुरू हुआ है, जो 11 जून तक खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और 1 टाई रहा है। भारत पिछले कई सालों से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है, लेकिन कोच और कप्तान दोनों ने इसे लेकर किसी दबाव से इनकार किया।