भोपाल। मप्र कैडर के आइएएस अधिकारी नियाज खान अक्सर इंटरनेट मीडिया पर ऐसी पोस्ट्स लिखते रहते हैं, जो सार्वजनिक चर्चाओं में आ जाता है। उन्होंने हाल ही में फिर ऐसा एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने मुसलमानों को गोरक्षक बनने, इस्लाम में मतातंरण न कराने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखने की सलाह दी है।
गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर नियाज खान ने लिखा – मुस्लिम भाई भी गोरक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नही किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।’
गौरतलब है कि नियाज खान उपन्यासकार भी हैं। उनके आठ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। उनका पिछला उपन्यास “ब्राह्मण द ग्रेट” उपन्यास काफी चर्चित हुआ था। इसमें उन्होंने लिखा है कि ब्राम्हण का सुपर ब्रेन होता है। उन्हें हर फील्ड में बौद्धिक नेतृत्व दे दिया जाए, सलाहकार बनाया जाए तो देश के भीतर चीजें बेहतर हो सकती हैं। क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है। नियाज इंटरनेट मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज के वक्त के विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद शासन की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।