बरौनी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा देवस पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी व उच्च विद्यालय असुरारी के प्राचार्य अनिल कुमार राय की पुत्री मुस्कान ने नीट मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया में 4538 वां रैक लाकर 660 अंक प्राप्त की है! प्रथम बार में ही छात्रा मुस्कान ने इस सफलता को हासिल कर अपने गांव और जिला का नाम रोशन किया है!
इनके पिता अनिल कुमार राय उच्च विद्यालय असुरारी के प्राचार्य हैं तथा मां अनिता कुमारी एक कुशल ग्रहणी है! छात्रा मुस्कान बहन में दो और भाई एक है! मुस्कान ने दसवीं की परीक्षा एचएफसी डीएवी स्कूल से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा असुरारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक इंटर स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही मुस्कान कुमारी ने नीट मेडिकल की परीक्षा में यह सफलता हासिल कर ली! अपनी सफलता पर मुस्कान बताती है की दृढ निश्चय और जिज्ञाषा ही उनके सफलता का राज़ है साथ ही अपनी सफलता का पूरा श्रेय मुस्कान अपने दादाजी सेवानिवृत्त डीडीसी सुखदेव राय ,दादी मां स्वर्गीय शांति देवी, व अपने माता पिता गुरु के अलावे परिवार के सभी सदस्यों को दी है! उसने बताया कि मैं डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं! यह मेरा शुरू से ही अपना लक्ष्य था! इसकी बड़ी बहन कुमारी शालिनी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही है,तथा एक छोटा भाई अखिलेश कुमार अभी एचएफसी डीएवी में 10जी का छात्र है! मुस्कान की सफलता आस पास के छात्रो के लिए अच्छा संदेश भी है की दृढ इच्छा शक्ति की बदौलत सफलता को आसानी से पाया जा सकता है
अनिल कुमार राय पिता
मै बहुत खुश हुं की मेरी बेटी ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की जी है। मेरी शुरू से यह इच्छा भी थी की मेरी बेटी डांक्टर बनकर देश की सेवा करें जिसे मेरी बेटी ने साकार किया है हमारे समाज में अभी भी बेहतर डॉक्टर के अभाव में कई गरीब इलाज़ नहीं करा पाते मुझे उम्मीद है मेरी बेटी मुस्कान एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगी ।
माँ अनीता
मेरी इच्छा थी की मेरी तीनो बच्चे में से कोई एक मेडिकल लाइन में जाये क्यूंकि हमारे समाज में अभी भी कई ऐसे लोग है जो पैसे के अभाव में बेहतर इलाज़ नहीं करा पाते मुझे उम्मीद है मेरी बेटी समाज की इस कमी को दूर करेगी।