लांजी/बालाघाट। ग्राम केवलारी से छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जा रहा गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक हादसे का शिकार हाे गया। गनीमत रही कि इस हादसा बड़ा व जानलेवा नहीं रहा। इसमें कपूरचंद लिल्हारे नामक व्यक्ति को मामूली चाेटें आई हैं। ट्रक क्रमांक सीजी08 एसी 5297 में लगभग 30 टन गेहूं लोड था।
टेडवा के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के नवनिर्मित पुलिया से टकरा गया
राजनांदगांव जाते वक्त ग्राम टेडवा के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित पुलिया से टकरा गया। पुलिया से टकराते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस दाैरान ट्रक की चपेट में एक विद्युत पोल भी आ गया। ट्रक की टक्कर से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत पोल के टूटने से गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई।
ट्रैक्टर चालक को बचाने में अपना अनियंत्रण
बताया गया कि देर रात एक ट्रैक्टर चालक को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने अपना अनियंत्रण खो दिया और ट्रक पुलिया से जा टकराया। कोई हादसा न हो जाए, इसे देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। शनिवार को दोपहर बाद सुधार कार्य के बाद विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू की गई।