बेंगलुरु में 17 से 18 जुलाई को 26 विपक्षी दलों की बैठक में नया गठबंधन बना, जिसका नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) रखा। इस गठबंधन के नाम पर बीजेपी हमलावर बनी हुई है। इसी बीच भाजपा पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की याद तभी आई जब 26 विपक्षी दलों ने एक साथ आकर समूह ‘INDIA’ बनाया।
भारत तय करेगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा
संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आप देश में जो तानाशाही का माहौल बना रहे हैं उसके खिलाफ इंडिया चुनाव लड़ेगा और चुनाव जीतेगा। अब आपको एनडीए की याद तभी आई है जब हम 26 (विपक्षी) दल देश के लिए ‘INDIA’ के रूप में पटना और बेंगलुरु में एक साथ आए।’ बैठकों के बाद ही आपका कमल (भाजपा का पार्टी चिह्न) खिलना शुरू हुआ। राउत ने कहा- भारत तय करेगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठित गठबंधन, भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) की अगली बैठक मुंबई में होगी और इसकी तारीख का ऐलान जल्द होगा। वहीं, एनडीए में शामिल 38 दलों के नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात हुई। इस पर तंज कसते हुए राउत ने कहा पार्टी तोड़ने वालों को जोड़कर जो बना है, वो एनडीए है।