साल 2012 में बहु चर्चित एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के सिरसा से आरोपी विधायक गोपाल कांडा पर रॉउज एवन्यू कोर्ट में आज फैसला टाल दिया है। अदालत अब 25 जुलाई 2023 को फैसला सुनाएगी। हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकी गीतिका ने 5 अगस्त, 2012 में दिल्ली के अशोक विहार में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट में भी लिखा जिसमें इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था।
बता दें कि इससे पहले गीतिका सुसाइड मामले को लेकर कांडा को 8 महीनों तक जेल में रहना पड़ा जिसके बाद उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिल गई यह जमानत कांडा को उनके सहआरोपी अरुणा चड्ढा को हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर मिली थी। गीतिका की मौत के करीब 6 महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी बेटी की तरह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अनुराधा अपनी बेटी की सुनवाई में हो रही देरी को लेकर काफी परेशान रहती थी जिसके चलते उन्होंने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपाला कांडा के खिलाफ चार्जशीट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत आरोप चार्जशीट दायर किया था। इसके अलावा उन पर आईपीसी की सेक्शन 120 B, 201, 466 ,468 और 469 के तहत भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था।