बिलासपुर। नशा एक व्यक्ति को ही नहीं परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। नशे के कारण अपराध भी बढ़ता है। ये बातें प्रशिक्षु आइपीएस और कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
निजात अभियान के तहत बुधवार को विजयापुरम में स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएसपी पूजा कुमार ने निजात अभियान के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आए लोगों के कारण समाज भी प्रभावित होता है। वहीं, नशा करने वाले का परिवार भी इससे प्रभावित होता है। नशे के कारण अपराध भी बढ़ता है। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों को भी बताया। इस दौरान सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, स्कूल की डायरेक्टर चंदा बंसल, प्रिंसिपल प्रीति धारा और शिक्षक मौजूद रहे।