सिडनी: ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जा रहा वाणिज्यिक विमानन कंपनी का एक विमान आपात स्थिति के बाद सोमवार को वापस सिडनी लौट आया। नाइन न्यूज की खबर के मुताबिक, मलेशिया विमानन कंपनी का विमान एमएच 122 सिडनी हवाईअड्डे से दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर कुआलालंपुर के लिए आठ घंटे की उड़ान पर निकला था लेकिन तीन बजकर 47 मिनट पर वापस हवाईपट्टी पर उतर गया। खबर के मुताबिक, विमान में सवार होने का दावा कर रहे एक व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि एक व्यक्ति विमान के कर्मचारियों और यात्रियों को धमका रहा था।
खबर में बताया गया कि एक यात्री ने पिट्ठू (पीठ पर टांगा जाने वाला थैला) लिया हुआ था और वह विमान में विस्फोट की धमकी दे रहा था। चालक दल ने जब उसके पिट्ठू की जांच की तो उसके पास से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने एक बयान में बताया कि उन्हें हवाईअड्डे पर एक आपात स्थिति की सूचना मिली थी लेकिन इस बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया।
नाइन की खबर के अनुसार, विमान को कुछ घंटों बाद हवाईपट्टी के अंत में आपातकालीन वाहनों के साथ खड़ा कर दिया गया। इस बीच, सिडनी हवाईअड्डे ने एक बयान जारी कर बताया कि वे घटना के प्रबंधन में आपातकालीन एजेंसियों का समर्थन कर रहे हैं। हवाईअड्डे प्राधिकारियों ने बताया, ”हवाईअड्डा परिचालन में है और उड़ानें आ-जा रही हैं।”