भोपाल। मरीज के पेट कैंची छोड़ने वाले मामले में भोपाल के भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती मरीज अजीज फातिमा की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अजीज फतिमा की मौत सोमवार की तड़के सुबह हुई है। जिसके बाद परिजन बाडी लेकर छतरपुर नौगांव निकल गए हैं।
भोपाल केयर अस्पताल में पेट का आपरेशन हुआ था
उल्लेखनीय है कि छतरपुर नौगांव की रहने वाली 55 वर्षीय अजीज फातिमा का 7 अप्रैल 2023 को भोपाल केयर अस्पताल में पेट में गठान का आपरेशन किया गया था।
तकलीक हुई तो फिर अस्पताल पहुंची
बताया जाता है कि करीब 4 महीने बाद मरीज के पेट में जब फिर से तकलीफ बढ़ी तो वह छतरपुर के अस्पताल पहुंची। जहां डिजिटल एक्स रे और सोनोग्राफी के बाद यह मामला सामने आया था।
नहीं करवाया पोस्टमार्टम
स्वजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों ने बताया कि परिजनों ने बाडी का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया है। इधर शाहजाहनाबाद में आगे किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आवेदन दिया है।