भोपाल। स्वतंत्रता संग्राम में अब तक हमने चुनिंदा आंदोलन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में ही पढ़ा और सुना है, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान तो दिया पर उन्हें पहचान नहीं मिल सकी। ऐसे मप्र के अनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर स्वराज संस्थान संचालनालय पुस्तक तैयार करा रहा है।
पांच पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे
इसमें ऐसे सेनानियों को लिया गया है, जिनका इतिहास में ज्यादा जिक्र नहीं है और उनके आंदोलन व वीरता असाधारण है। इसमें जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हैं। इतिहास की विश्वसनीय पुस्तकों और ब्रिटिश शासनकाल के मूल दस्तावेजों के संदर्भ से सीरीज को तैयार किया जा रहा है। इसमें से पांच पुस्तकों का विमोचन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।
41 में से पांच का काम पूरा
मध्य प्रदेश के सभी जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों पर किताब
डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी
स्वतंत्रता सेनानी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बुक का डिजीटलीकरण भी किया जाएगा, जिसे स्वराज संचालनालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे देश में कहीं भी रहकर मप्र के सभी जिलों के अनाम स्वतंत्रता सेनानी को जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।