
Gaya:बिहार में आज दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक सूबे के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए अमूमन सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक रहा । वही गया जिले के टिकारी प्रखंड में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी को और उनके परिवार को पीटने का मामला सामने आया,
टिकारी प्रखंड की खैरा गांव में वोटिंग करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी, उनके परिवार तथा अन्य वोटरों के साथ मारपीट की गई है। मारपीट की घटना मतदान केंद्र संख्या 211- 212 पर खैरा जाने के दौरान बूथ से कुछ दूरी पर घटित हुई। यह घटना सुबह सवा 6 बजे की है।
मारपीट की घटना में मुखिया प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय बुरी तरह घायल हो गए। मुखिया के पुत्र अनिमेष, भाई धर्मेंद्र कुमार राय, भभू खुशबू कुमारी समेत कई लोग घायल हुए हैं। एक बाइक भी छीनने का आरोप लगाया गया है। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में किया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मुख्य प्रत्याशी विमलेश राय और खुशबू कुमारी को गया रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वोटरों को कतार में लगाकर वोटिंग करवाई। घायल विमलेश राय ने टिकारी थाना में खैरा के कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।