भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह को न्याय का देवता बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि शनि देव किसी भी जातक को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, हनुमान जी की आराधना मंगलवार के साथ शनिवार को भी जाती है। ऐसे में हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करके भी शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा सिंदूर, काली तिल्ली का तेल और चमेली के तेल का दीपक और नीले रंग के फूल से करना चाहिए। इसके अलावा शमी वृक्ष की जड़ को काले धागे में बांधकर गले में धारण करने से शनिदेव के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।
कुत्तों को खिलाएं बूंदी के लड्डू
पौराणिक मान्यता है कि श्वान (कुत्तों) की सेवा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में शनिवार को बंदरों और कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाना शुभ होता है। काले घोड़े की नाल से बना छल्ला धारण करना चाहिए।
इन मंत्रों का करें जाप
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:!
ऊँ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:!
शनिवार को करें इन चीजों का दान
शनि ग्रह को शांत करने के लिए काला कपड़ा, साबुत उड़द, लोहा, काला पुष्प, काले तिल, चमड़ा, काला वस्त्र, काला तिल, चमड़े का जूता, नमक, सरसों तेल, काले कंबल का दान करना शुभ माना जाता है। वहीं रोटी पर नमक और सरसों तेल लगाकर कौए को खिलाना चाहिए और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ, महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं शनिस्तोत्रम का पाठ करना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’