मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ एवं 38,505 आवासहीनों को पट्टा वितरण https://t.co/Wxjpr9dp58
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2023
इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ होगा। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो जाएंगे, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।