भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के बल पर जनता के बीच जाकर बीजेपी के कार्यों का बखान कर रहे है।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर से यात्रा (जन आशीर्वाद यात्रा) को हरी झंडी दिखाई थी। हमारी यात्रा के इंतजार में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार हर वर्ग, व्यक्ति के विकास के लिए समर्पित है और इसी कारण आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।