तेलंगाना के हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत का मचान ढहने से बृहस्पतिवार को तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ श्रमिक इमारत की छठी मंजिल पर काम कर रहे थे और संदेह जताया जा रहा है कि अधिक भार होने के कारण लकड़ी का मचान ढह गया।
पुलिस के मुताबिक, श्रमिक छठी मंजिल से जमीन पर आ गिरे। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि वे निर्माणाधीन इमारत की ‘अनधिकृत’ छठी मंजिल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया में हैं। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।