अनूपपुर: अनूपपुर परिषद की लापरवाही से नाराज महिला पार्षद ने खुद उठाया वार्ड का कचरा। बिजुरी नगरपालिका के वार्ड 06 में कई दिनों से पड़े हुए कचरे को लेकर महिला पार्षद अन्नू देवी द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों को बार-बार कचरा उठाने की मांग की जा रही थी। कचरा उठाने से नगर पालिका के कर्मचारियों ने मना किया तो पार्षद ने खुद ही कचरे उठाने का मोर्चा उठा लिया और महिला पार्षद खुद फावड़ा और तगाड़ी लेकर कचरा उठाने लगी। महिला पार्षद ने परिषद पर लगाया मनमानी का आरोप लगया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया तब जा कर कचरा साफ किया गया।
अनूपपुर जिले की सबसे धनी नगर पालिका बिजुरी में नगर के ही मंदिर के पास नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाहियों के कारण महीनों से कचरा नहीं उठ रहा था, जिससे नाराज वार्ड वासियों के साथ वार्ड पार्षद अन्नू देवी स्वयं कचरा उठाकर ट्रैक्टर में डालते हुए दिखी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो वायरल हुआ। हालांकि उसके बाद बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ हरकत में आते हुए उस जगह को साफ करवाया गया।