भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। बात करें बीजेपी की तो प्रदेश भर में बीजेपी की जन-आशीर्वाद यात्राएं जारी है। जन आशीर्वाद यात्राएं आज अलग-अलग शहरों से प्रारंभ होंगी। इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ग्वालियर-चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना जिले के सबलगढ़ से शुरू होगी, जिसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे। वहीं, विंध्य की यात्रा देवतलाब विधानसभा से शुरू होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री राजेन्द्र शुक्ला शामिल होंगे। बात करें खण्डवा की तो यहां जन आशीर्वाद यात्रा खकनार से शुरू होगी, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस यात्रा में शामिल होंगे। मंडला से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा आज शहपुरा के बिछिया से शुरू होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह शामिल होंगे।
एक जन आशीर्वाद यात्रा मंदसौर के नयाखेड़ा से भी शुरू होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, मंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। बता दें कि यात्रा में अलग-अलग जगह पर रथसभा और जनसभा होगी। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाओं को संबोधित करेंगे।