Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
क्रिएटर्स के लिए वरदान! YouTube का नया फीचर बदलेगा वीडियो की परफॉर्मेंस हिमाचल की पराशर झील का है पांडव काल से गहरा संबंध फैशन में की गईं ये गलतियां आपकी हाइट को दिखाती हैं छोटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं? मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज लखनऊ में राहुल, शुभांशु के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात जवान का पेट फाड़ कर किया था बम प्लांट… कैसे पकड़ा गया नक्सली योगेंद्र? कुख्यात पवन गंझू भी दबोचा गया राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी ‘गर्लफ्रेंड से शादी करा दीजिए माता…’ मंदिर की दानपेटी में चिट्ठी डालकर मांगी मन्नत डूब गए मंदिर, ढह गया पुल, बह गई भैंसें… यूपी में मानसून से तबाही! 34 जिलों में अलर्ट जारी केदारनाथ धाम में खच्चर से सामान ढोने वाला लड़का अब IIT में पढ़ेगा, पढ़िए उत्तराखंड के अतुल की Succes... बांस के झुरमुट का विवाद जातीय गोलबंदी से ज्यादा कहीं सियासी अखाड़ा तो नहीं? वाराणसी के छितौना गांव क...

रिपोर्टः भारत-पाक युद्ध हुआ तो मारे जाएंगे 50 करोड़ से ज्यादा लोग, मचेगी ऐसी वैश्विक तबाही

0 33

भारत और पाकिस्तान के बीच  कश्मीर मुद्दे  को लेकर तनाव कमहोने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान इस मामले में दखल देने के लिए कई बार दुनिया के सामने  गिड़गिड़ाने के बाद बार-बार परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी  दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो कम से कम 5 करोड़ से अधिक लोग मारे जाएंगे। जर्नल साइंस एडवांस में प्रकाशित अध्ययन में 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले युद्ध होने की संभावना जताई गई है।

 वैश्विक वायुमंडल का हो जाएघा ये हाल
बुधवार को साइंस एडवांस में प्रकाशित एक नए अध्ययन में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ने पर कम से कम 50 मिलियन लोग मर सकते हैं और एक दशक तक वैश्विक वायुमंडलीय तबाही मच जाएगी। हालांकि भारतीय विशेषज्ञों ने इस तरह के संघर्ष की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।अध्ययन में कहा गया है कि परमाणु युद्ध के हालात में अगर भारत और पाकिस्तान क्रमशः 100 और 150 रणनीतिक हथियारों का उपयोग करते हैं तो परमाणु विस्फोटों से प्रज्वलित आग से निकले वाला धुआं 16 से 36 मिलियन टन कालिख (जो काला कार्बन है) छोड़ सकती है।

 धरती पर आ जाएगा  हिमयुग
यह कालिख पूरे वातावरण में फैल सकती है जिसके बेहद गंभीर परिणाम होंगे। यह कालिख जब ऊपरी वायुमंडल में फैल जाएगी तो सोलर रेडिएशन को वह ब्लॉक कर देगी। यह कालिख, सौर विकिरण को अवशोषित करेगा और हवा को गर्म करेगा, जिससे धुआं तेजी से बढ़ेगा। इसके परिणामस्वरूप इस तरह के परमाणु युद्ध से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सूर्य की प्रकाश की मात्रा में काफी कमी आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वी तक पहुंचने वाली धूप में 20 से 35 प्रतिशत की गिरावट होगी, जिससे हमारे पृथ्वी का सतह दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो जाएगा और इससे धरती पर हिमयुग आ सकता है। ऐसी स्थिति में बारिश में भी कमी देखने को मिल सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.