Local & National News in Hindi

कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वकील ने 370 को बताया गलती

0 38

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के खंडों को संविधान (Constitution) से हटा दिए जाने के दो महीन बाद हरीश साल्वे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सही कदम बताया है। हरीश साल्वे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस (Kulbhushan Jadhav Case) लड़ने वाले वकील हैं। साल्वे ने कहा कि अनुच्छेद 370 को भारतीय संविधान में जोड़ा जाना एक बहुत बड़ी गलती थी। इससे देश को छुटकारा दिलाना बहुत ही जरूरी था। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भी भारत का हिस्सा बताया।

‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत की ही हिस्सा’
हरीश साल्वे ने कहा है कि कश्मीर के महाराजा हरि संह ने भारत के साथ पूरे जम्मू कश्मीर को मिलाने के बात की थी। इसलिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत की ही हिस्सा है। साल्वे ने कहा कि मैने हमेशा से ही अनुच्छेद 370 के खिलाफ आवाज उठाई है।

निजाम की संपत्ति वाले फैसले पर कोर्ट की तारीफ
इसके साथ ही हैदराबाद के निजाम की संपत्ति वाले मामले में भारत के पक्ष में फैसला दिए जाने पर भी उन्होंने ब्रिटेन कोर्ट की तारीफ की। उनका मानना है कि पाकिस्तान निजाम की संपत्ति पर जो दावा कर रहा था वो पूरी तरह से गलत था।

कौन है हरीश साल्वे 
महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं।  उनके पिता एन पी के साल्वे चार्टेड अकाउंटेंट थे और कांग्रेस के प्रमुख राजनेता रहे हैं। साल्वे के पिता बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  साल्वे को वकालत में दिलचस्पी अपने दादा पी के साल्वे से आई, वे भी वकील रह चुके हैं. साथ ही उनकी नानी भी वकील थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.