शिवपुरी। प्रदेश सहित जिले में पटवारी अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से कलमबंद हड़ताल कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी मांगों को पूरा करने के संबंध में चर्चा की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: अब पटवारी ईश्वर की शरण में चले गए हैं इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को बदरवास के ग्राम गुड़ाल धाम पर पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ किया।
हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन
सुंदरकांड के पाठ के बाद हनुमान जी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने हनुमान जी से गुहार लगाई है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें कि वह उनकी ग्रेड पे को बढ़ाकर 2800 रुपये कर वेतन विसंगति को दूर करे। पटवारियों का कहना है कि वह नेताओं, मंत्रियों से तमाम बातचीत कर चुके हैं, परंतु अभी तक कोई सकारात्मक जबाब शासन की ओर से नहीं मिला है।
भगवान की शरण में पटवारी
इसके साथ ही कलमबंद हड़ताल को लंबा समय बीत जाने के बाबजूद भी सरकार के किसी प्रतिनिधि ने उनसे बात करने का प्रयास नहीं किया है। ऐसे मे उनके पास ईश्वर ही एकमात्र सहारा बचा है। यही कारण है कि अब वह नेताओं को छोड़ भगवान की शरण में आ गए हैं। ज्ञापन के दौरान पटवारी सुनील राजावत, प्रह्लाद परिहार, महेंद्र लोधी, जितेंद्र इक्लोदिया, अभिषेक राणा, नंदकिशोर धाकड़, विष्णु भार्गव, नरेश शर्मा, विकाश बंसल, मुकेश दांगी सहित तमाम पटवारी मौजूद रहे।