अक्सर हमने ये सुना है कि दुनिया में एक जैसे दिखने वाले 7 लोग होते हैं। सोशल मीडिया के कारण यह बात सच होती दिखाई देने लगी है। बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर अपना अलग ही जलवा दिखा रहा है। आलिया भट्ट, करीना कपूर से लेकर कई बड़ी एक्ट्रेसेस के हमशक्ल इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की भी हमशक्ल मिल गई है। यह एक दम ऐश्वर्या की तरह ही दिखाई देती है। दरअसल, ये महिला पाकिस्तानी हैं, जिसका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं ऐश्वर्या की हमशक्ल
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह ही दिखाई दे रही हैं। महिला का लुक देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा कि यह ऐश्वर्या राय ही है। इस पाकिस्तानी महिला का नाम कंवल चीमा है, जिन्हें पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय कहा जाता है। वायरल हुए वीडियो में कंवल से रिपोर्टर कुछ सवाल करते हैं, जिसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। रिपोर्टर ने कंवल से ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किया, तो वे जवाब देने से मना कर देती हैं। लेकिन बाद में कहती हैं, हां कई बार मुझसे लोग ऐसा कहते हैं।
पोस्ट के जरिए कंवल ने दी सफाई
ऐश्वर्या से कंपेयर करने पर कंवल थोड़ा नाराज हो जाती हैं। वे कहती हैं कि मुझे कहा जाता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है। इस जवाब को सुनकर ऐश्वर्या के फैंस भड़क उठे। कंवल के इस एटीट्यूड के लिए उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया। वहीं, अब कंवल ने बढ़ते मामले को देख एक ट्वीट के जरिए सफाई दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे ऐश्वर्या पसंद नहीं है। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे कंपेयर करना पसंद नहीं है। वे काफी रिस्पेक्टेड वूमेन हैं और उनके साथ कंपेयर करना ठीक नहीं होगा। किसी की कॉपी कहलाने की जगह मैं जैसी हूं, वैसी ही रहना पसंद करूंगी।
बता दें कि कंवल एक फेमस पाकिस्तानी बिजनेसवुमन हैं। वे माई इंपैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ है।
I never said I don’t like Aishwarya, in fact, I’m a fan! I just said I don’t like being compared with her. She is a highly accomplished lady and it’s not fair to her to compare her with anybody either. I would rather be the best version of myself than be a copy of someone else.
— Kanwal Cheema (@KanwalCheema2) September 10, 2023