नई दिल्ली। नए संसद भवन में पहले दिन कार्यवाही की शुरुआत में केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं ने इसे बड़ा कदम बताया। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया। सभी ने इसका पुरजोर तरीके से समर्थन किया, लेकिन इस बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी इसका विरोध करते नजर आए।
ओवैसी ने लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक पर कहा कि आप लोग किन्हें प्रतिनिधित्व दे रहे हैं? जिनका यहां प्रतिनिधित्व ही नहीं है असल में उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि महिला आरक्षण विधेयक में सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं है। इसी वजह से हम इस बिल के खिलाफ हैं।
#WATCH | Delhi: On Women’s Reservation Bill, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “…Who are you giving representation to? Those who don’t have representation should be given representation. The major flaw in this bill is that there is no quota for Muslim women and so we are… pic.twitter.com/LIrU5RJiaQ