कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुक्खा दुनिके की हत्या, 2017 में भारत से भागा था, NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था
टोरंटो। खालिस्तान मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच खबर है कि कनाडा में एक और गैंगस्टर की हत्या कर दी गई है। इसका नाम सुखदूल सिंह (Sukhdool Singh) उर्फ सुक्खा दुनिके (Sukha Duneke) है।
बता दें, कुछ इसी तर्ज पर इसी साल जून में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) कर दी गई थी। हरदीप सिंह की हत्या के कारण ही भारत और कनाडा के संबंधों में खटाई आई है।
कनाडा ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के हरदीप सिंह निज्जर की राजनीतिक हत्या का आरोप लगाया है।
29 गैंगस्टरों ने ली विदेशों में शरण
पंजाब और आसपास के कम से कम 29 गैंगस्टर ऐसे हैं, जिन्होंने कानून से बचने के लिए विदेश में शरण ली है। वे या तो भारतीय पासपोर्ट पर या फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से या नेपाल के रास्ते भारत छोड़कर भागे हैं। भारत के इन अपराधियों को शरण देने वाले देशों में कनाडा सबसे आगे है।