नई दिल्ली।ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटो जीपी रेस के पहले दिन ही विवाद हो गया। यहां मोटरबाइक रेस में प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीवी स्क्रीन पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया। इसको लेकर बवाल मच गया। विवाद बढ़ने पर मोटोजीपी की ओर से बयान जारी किया है और माफी मांगी गई।
मोटोजीपी रेस से पहले शुक्रवार को प्रैक्टिस रेस का आयोजन हुआ। इस दौरान स्क्रीन पर भारत का गलत मैप चल गया। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नक्शे में दिखाया नहीं गया।
मोटोजीपी ने बयान में क्या कहा?
मोटोजीपी की ओर से इस पर तुरंत एक्शन लिया गया और गलती के लिए माफी मांगी। अपने बयान में MotoGP ने कहा, ‘ब्रॉडकास्ट के दौरान दिखाए गए मैप के लिए भारतीय दर्शकों से माफी मांगते हैं।’ बयान में कहा गया कि मैप दिखाने का मकसद किसी तरह का बयान जारी करना नहीं था, बल्कि भारत के लिए सपोर्ट और उनकी सराहना करना था।
MotoGP apologises for showing a distorted map of India
We’d like to apologise to our fans in India for the map shown earlier as part of the MotoGP broadcast: MotoGP pic.twitter.com/eY3gwEMNKd
— ANI (@ANI) September 22, 2023
इवेंट कहां देख सकते हैं?
मोटोजीपी की भारत में शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट के पहले दिन प्रैक्टिस मैच होंगे। दूसरे दिन प्रैक्टिस और क्वालिफाइंग मैच होंगे। वहीं, रविवार को रेस का फाइनल मैच होगा। इस रेस की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 पर होगी। इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।