कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के भदौरा के पास एक मोटसाइकिल अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई। जिसके कारण मोटर साइकिल में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
बरही लौटने के दौरान भदौरा के पास हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के देवगवां निवासी राधाकांत उर्फ शुभम पांडेय 23 वर्ष अपने साथी पुष्पेन्द्र जायसवाल के साथ रविवार को मोटरसाइकिल से किसी कार्य से जबलपुर गया था। वहां से रात बरही लौटने के दौरान भदौरा के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई।
प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर, रास्ते में अंतिम सांस ली
हादसे में राधाकांत पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया और पुष्पेंद्र को भी चोट आई। घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद राधाकांत को जबलपुर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुष्पेन्द्र जायसवाल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।