AIADMK-BJP Alliance: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका…! इस पार्टी ने तोड़ा NDA से गठबंधन, यहां जानें
तमिलनाडु में बीजेपी को झटका लगा है ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र (AIADMK) ने सोमवार (25 सितंबर) को बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में पार्टी ने प्रस्ताव पारित किया है।
AIADMK के नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के पी मुनुसामी ने कहा, AIADMK आज से बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है। अब हम आगे से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम नहीं करेंगे।
पार्टी ने कहा ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि बीजेपी पिछले एक साल से हमारे साथ मिलकर राज्य का नेतृत्व कर रही थी और लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस और हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है। आज की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक AIADMK ने कहा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। दरअसल इस समय देश में दो प्रमुख गठबंधन है। इसमें एक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए है तो दूसरा कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी सहित 25 दलों वाला विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ है।