बीच सड़क गड्डे पर बैठकर ढोल नंगाड़ो के साथ किया अनोखा प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना, जानिए क्या है माजरा
नरसिंहपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं उज्जवल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अनोखा विरोध प्रदर्शन करके शासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण किया है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डे पर बैठकर ढोल नंगाड़े के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है।
दरसल नरसिंहपुर की मुख्य सड़क में स्टेशन के पास बड़े बड़े गड्डे है जिसमे अक्सर हादसे भी होते हैं लेकिन न जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को और स्थानियों को उठाना पड़ता है हाल ही में राजनीतिक पार्टी बनाने वाले ताराचंद पटेल ने अपने विरोध की शुरुआत करते हुए यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।