इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने 25 सितंबर सोमवार को अफगानिस्तान सीमा से लगे एक इलाके में आतंकी ठिकाने पर छापा मारा। पाकिस्तानी सेना की ओर से दी गई जानकारी फायरिंग में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
आतंकियों ने सेना पर कई बार की फायरिंग
सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के एक खैबर जिले में आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें आतंकियों का एक कमांडर भी मारा गया है। इसके अलावा सेना ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना पर कई बार फायरिंग की।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से हौसला बढ़ा
पाकिस्तान में तालिबान के ग्रुप को तहरीक-ए-तालिबान (टीपीपी) के नाम से जाना जाता है। आतंकियों का यह समूह अफगानिस्तान के तालिबान से जुड़ा हुआ है। अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से वापस लौटने के बाद तालिबान ने देश पर अपना शासन जमा लिया था। अफगान में तालिबान के शासन में आने के बाद टीपीपी का हौसला बढ़ गया है और अब यह पाकिस्तान की पुलिस और सेना पर हमले कर रहा है।