Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

पाकिस्तान से नहीं हारा इन चार देशों के खिलाफ रिकॉर्ड खराब ऐसा है भारत का वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

Whats App

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होगा। जिसमें 10 टीमें चैंपियन बनने मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं, वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। भारत का पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 100% है। इन तीनों देशों के खिलाफ मेन इन ब्लू वनडे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। आइए जानते हैं सभी नौ टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन कैसा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 1983, 1987, 2011 और 2019 में भारत ने कंगारू को हराया है। दोनों के बीच 2003 वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 का सेमीफाइल खेला गया था। दोनों ही मैच में भारत हार गया था। टीम इंडिया को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में क्वार्टर फाइनल में जीत नसीब हुई थी। फिर श्रीलंका को हराकर चैंपिंयन बनी थीं।

अफगानिस्तान

विश्व कप में अफगानिस्तान और भारत के बीच एक मैच हुआ है। 2019 में टीम इंडिया ने अफगान को 11 रन से हराया था।

पाकिस्तान

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का रिकॉर्ड अच्छा है। टीम इंडिया ने पाक को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2015 में हराया है।

बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में 4 मैच हुए हैं। भारतीय टीम ने 3 और बांग्लादेश ने 1 मैच जीता है। 2007 विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। दोनों के बीच नौ मैच खेले गए। भारत ने सिर्फ तीन जीते है। पांच में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने विश्व कप 2003 में न्यूजीलैंड को हराया था। 1975, 1979, 1992, 1999 और 2019 में कीवी टीम जीती थी। 2019 में एक मैच रद्द हुआ था और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

इंग्लैंड

विश्व कप इतिहास में टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खास नहीं रहा है। उसे 8 में से 3 मैचों में जीत मिली है। चार में हार और एक मैच ड्रॉ रहा। 1983, 1999 और 2003 में भारत इंग्लैंड को हराने में सफल रही है। 2011 विश्व में दोनों के बीच मैच टाई हुआ था। 2019 में भारतीय टीम हार गई थी।

श्रीलंका

विश्व कप में भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड बराबरी पर रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। इसमें 4 भारत और 4 श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच बेनतीता रहा था। टीम इंडिया ने 1999, 2003, 2011 और 2019 में श्रीलंकाई टीम को हराया है। वहीं, 1979, 1996 (दो मैच) और 2007 में श्रीलंका ने भारत को हराया था। 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम लंकाई टीम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप में अब तक पांच मैच खेले गए है। टीम इंडिया को इस दौरान दो जीत मिली है। 1992, 1999 और 2011 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2015 और 2019 में जीत हासिल की है।

नीदरलैंड

विश्व कप में भारत नीदरलैंड के खिलाफ नहीं हारा है। 2003 और 2011 में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए। दोनों मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल की।

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |