कांग्रेस महिला विधायक ने दिखाए तीखे तेवर…! चुनाव से पहले गहलोत सरकार की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को सुनाई खरी-खरी
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आ गया है। ऐसे में कांग्रेस विधायक ही गहलोत सरकार पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है। राज्य की चर्चित कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए है। दिव्या मदेरणा का कहना है कि उसे वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। दरअसल, हनुमान बेनीवाल की सभा में पुलिस का भारी जाब्ता देखकर दिव्या मदेरणा पुलिस पर भड़क गई। दिव्या मदेरणा ने कहा- कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वाले को नहीं पकड़ा और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के चलते ओसियां में मंगलवार को हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा दोनों की चुनावी सभाएं थीं। पुलिस बेनीवाल की सभा में तैनात थी। इस पर दिव्या भड़क गईं और पुलिस पर जमकर जुबानी हमला किया। बता दें कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। अक्सर दोनों जाट नेताओं के बीच आक्रामक बयानबाजी और चुनावी सभाओं में तंज सुने जाते हैं। बेनीवाल को मदेरणा परिवार का धुर विरोधी माना जाता है।
बता दें गृह विभाग सीएम अशोक गहलोत के पास है। ऐसे में पुलिस की आलोचना को सीएम अशोक गहलोत की आलोचना माना जाता है। हालांकि, दिव्या मदेरणा ने सीएम गहलोत का नाम नहीं लिया। लेकिन पुलिस पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले दिव्या मदेरणा इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर लेती रही है। उन्होंने पुलिस को सुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। साथी ही भोपालगढ़ में हुए हमले के आरोपियों को नहीं पकड़ने का गुस्सा भी जाहिर किया।