उज्जवला योजना के लाभार्थी के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी की राशि, अब खाते में आएंगे इतने रुपए
नई दिल्ली। दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट में आज जनता के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने चुनावी साल में आम जनता को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें आज की कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आज की बैठक में जनता को राहत देने वाले भी कई फैसलें लिए गए। इसी में से एक उज्जवला योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
मोदी कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला ले लिया है। कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा की थी। लेकिन आज दोबारा उज्जवला के लाभार्थी के लिए 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलिंडर 600 रुपये में मिलेंगे।