प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर का दौरा करेंगे और रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित 12,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री आज यहां मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर जबलपुर खंड (317 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे। गेल (भारत) के संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को एक समारोह के दौरान गेल इंडिया लिमिटेड की नागपुर जबलपुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे और 317 किलोमीटर लंबी नागपुर जबलपुर नागपुर औरैया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे।”
1,103 करोड़ रुपये की लागत से प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है जो महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू होगी और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सिवनी जबलपुर जिलों से होकर गुजरेगी। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में पाइपलाइन की लंबाई 256 किलोमीटर है जो इन तीन जिलों के 144 गांवों से होकर गुजरेगी.
गैस पाइपलाइन परियोजनाएँ उद्योगों और घरों को स्वच्छ और सस्ती प्राकृतिक गैस प्रदान करेंगी और पर्यावरण में उत्सर्जन को कम करने की दिशा में एक कदम होंगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री जबलपुर में एक नया बॉटलिंग प्लांट भी समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 147 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री आज अपने दौरे के दौरान जबलपुर में ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान’ का भूमि पूजन करेंगे। जबलपुर में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान’ करीब 21 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा. इसमें रानी दुर्गावती की 52 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा प्रदर्शित की जाएगी।
इसमें रानी दुर्गावती की वीरता और साहस सहित गोंडवाना क्षेत्र के इतिहास को उजागर करने वाला एक शानदार संग्रहालय होगा। यह गोंड लोगों और अन्य आदिवासी समुदायों के खान-पान, कला, संस्कृति, रहन-सहन आदि पर भी प्रकाश डालेगा। अधिकारियों ने कहा कि ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान’ के परिसर में औषधीय पौधों के लिए एक उद्यान, एक कैक्टस उद्यान, रॉक गार्डन सहित कई पार्क और उद्यान भी होंगे।