भोपाल के आर्किटेक्ट ने इंदौर की निजी होटल में की आत्महत्या, पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी ये वजह
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक आर्किटेक्ट द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आर्किटेक्ट राजधानी भोपाल का रहने वाला है, जिसने इंदौर के निजी होटल में अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने पांच पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है और अपने बिज़नेस पार्टनर पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव बरामद कर लिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां राजधानी भोपाल के आर्किटेक्ट ने इंदौर की निजी होटल में अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की है। मिली जानकारी के अनुसार आर्किटेक्ट ने होटल की बाथरूम में हाथ की नस काट कर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े 46 वर्ष निवासी रुद्राक्ष पार्क के रूप में हुई है। मृतक ने सुसाइड से पहले पांच पन्नों का सुस,ाइड नोट भी लिखा है और अपने बिजनेस बिज़नेस पार्टनर राजेश खांडे को मौत की वजह बताया है।
लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार, शाहपुरा भोपाल निवासी मिलिंद ने 30 सितंबर को होटल में कमरा बुक किया था और चेक इन के वक्त उसने होटल प्रबंधन को हिदायत दी कि उसे कमरे में तब तक कोई डिस्टर्ब नहीं करे जब तक वह किसी काम के लिए स्टाफ ना बुलाए। लेकिन, दो दिन तक होटल का कमरा नहीं खुला ऐसे में लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान स्टाफ ने देखा कि आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े की लाश बाय़रूम में पड़ी हुई है। घटना की सुचना स्टाफ ने तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद लसूड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव बरामद कर लिया ।