इंदौर । अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात सटोरियों की कागजी सक्रियता की वजह से कामेक्स पर सोना और चांदी वायदा उछलकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना आठ डालर बढ़कर 1831 डालर प्रति औंस और चांदी 52 सेंट बढ़कर 21.55 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके चलते शनिवार को भारतीय बाजार में हाजिर में सोने और चांदी के दाम ऊंचे खुले।
इंदौर में सोना कैडबरी 675 रुपये बढ़कर 59000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1125 रुपये बढ़कर 70000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स को अभी लंबी तेजी नजर नहीं आ रही है। त्योहार के सीजन से पहले कठोर मौद्रिक नीति के संकेतों से सोने और चांदी के भाव सस्ते हुए हैं।
भारत में त्योहार पर रीति रिवाज़ों के चलते पितृपक्ष के बाद भी सस्ते भाव जारी रहने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो सोने-चांदी की हाजिर मांग को अच्छा सपोर्ट देखने को मिल सकता है। भारत में पहली तिमाही में सोने की मांग में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि दूसरी तिमाही में मांग चार प्रतिशत से बढ़ने का अनुमान है।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 59000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 58325 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 70000 रुपये तथा चांदी टंच 70200 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 68875 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 59100 रुपये तथा सोना रवा 59000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 70200 रुपये तथा चांदी टंच 70100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 59000 रुपये तथा सोना रवा 58950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 70600 रुपये तथा चांदी टंच 70700 रुपये प्रति किलो बोली गई।