जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग और परिणाम की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सभी विधायक एवं नेता जनता को साधने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच राजस्थान कांग्रेस विधायक हरिश चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ऊंट की सवारी करने के बाद उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विधायक झाड़ियों के बीच बैठे ऊंट की पीठ से उतर रहे हैं, वहां लोगों की भीड़ है। दावा किया जा रहा है कि विधायक ऊंट की सवारी करने बैठे थे लेकिन ऊंट भागने लगा।
बता दें कि बाड़मेर से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी एक ऊंट पर सवार हुए थे लेकिन तभी ऊंट भागने लगा। करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद ऊंट रुका और फिर विधायक को उतारा गया। वीडियो में ऊंट झाड़ियों के बीच में बैठा दिखाई दे रहा है और विधायक उस पर से उतरते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल हुआ वीडियो
ऊंट के आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही हैं, कुछ लोग लोगों को ऊंट के पास जाने से लोगों को रोकते दिखाई दे रहे हैं। ऊंट से उतरने के बाद विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे और वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।