बैरागढ़ में घाट पर गणेश प्रतिमाओं के लापरवाह विसर्जन से नाराजगी बढ़ी, नवरात्र से पूर्व जोन समिति ने अफसरों की बैठक बुलाई
गणेश विसर्जन के दौरान घाट पर अव्यवस्था फैल गई थी। देर रात को मूर्तियां फेंकी जा रही थी। हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की थी। आंदोलन की चेतावनी भी दी। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने यह मामला उठाया। बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे इस तरह की स्थिति पैदा नहीं हो। भाजपा के जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी, पार्षद राजेश हिंगोरानी एवं बजरंग दल के जीतू कटारिया ने जन भावनाओं का आदर करने पर जोर दिया। राजू वर्मा ने कहा कि झांकी स्थल पर बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें। महेश आहूजा ने कहा कि उत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिए। बैठक में एसीपी अनिल शुक्ला एवं थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि चल समारोह के दौरान चुनाव आचार संहिता प्रभावी होगी। आचार संहिता का पूरा पालन कराया जाएगा।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के समय फिर से अनादर न हो तथा विसर्जन की पूरी व्यवस्था करने के लिए जोन समिति ने बैठक आयोजित की है। महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने बताया कि नौ अक्टूबर को जोन समिति की औपचारिक बैठक बुलाई गई है। इसमें पार्षद शामिल होंगे। कुछ समय बाद जोन में ही अलग बैठक होगी, इसमें नगर निगम के अलावा बिजली कंपनी, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में विसर्जन पर चर्चा की जाएगी। हिंगोरोनी ने कहा कि इस बार विसर्जन घाट पर तैनात कर्मचारियों को भी उचित निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसी की भावनाएं आहत नहीं हों। उल्लेखनीय है कि संत हिरदाराम नगर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही झांकियों का निर्माण शुरू हो जाएगा।