पूरे देश में तबाही मचा कर अब मौत से भागते दिखे हमास आतंकी, Video में देखें कैसे इजरायली पुलिस ने खदेड़ा
इजरायल और हमास के बीच जारी खूनी जंग में एक नया वीडियो सामने आया है। इज़रायली सूत्रों का दावा है कि इज़रायली बलों ने एक कार का पीछा किया और उस पर गोली चलाई, जिसमें कथित तौर पर हमास का एक गुट सवार था। कथित तौर पर इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इजरायल पुलिस हमास के दो आतंकियों की कार का पीछा कर रही है। आतंकी आगे-आगे कार में भाग रहे हैं. इजरायल पुलिस उनका पीछा कर रही है। काफी दूर तक पीछा करने के बाद इजरायल पुलिस ने आतंकियों की गाड़ी को रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिससे हमास के दो आतंकी ढेर हो गए।
बता दें कि हमास-इजराइल के बीच संघर्ष चार दिन से जारी है। इस बीच अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 2,600 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 704 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायल सेना का दावा है कि 1500 हमास आतंकी मारे गए है ।
आतंकी इस्लामी फिलिस्तीनी संगठन हमास गाजा से ही इजरायल पर हमले कर रहा है।. हमले के बीच इजरायल के रक्षामंत्री ने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी के आदेश दिए हैं, वहीं बिजली, भोजन, पानी सहित जरूरी सप्लाई बंद कर दिए हैं।
वहीं अब इजरायली सेना गाज की संसद और नागरिक मंत्रालयों पर टारगेट करेगी। समाचार एजेंसी AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ अपने हमले में इजरायली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि उनका अब मुख्य टारगेट अब गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालय हैं।