जिसे जब्त करते हुए रेल पुलिस जांच कर रही है। पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बबताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेशनों में की जा रही जांच के दौरान कटनी साउथ स्टेशन में हावड़ा से कटनी होकर जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से एक 53 वर्षीय व्यक्ति उतरा था।
जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम आलम गिरी निवासी कोलकाता बताया। आरपीएफ ने उसकी तलाशी ली तो बैग में उसके पास से सोने के टुकड़े में दो बिस्कुट मिले, जिसका वजन 274 ग्राम है।
पोस्ट प्रभारी ने बताया कि संबंधित से पूछताछ की गई है। जिसमें उसने व्यापार के उद्देश्य से कटनी आना बताया है और कुछ बिल वाउचर दिए हैं। सोना को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।