जबलपुर। खमरिया, घाना, रिठौरी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छों की चहल कदमी जारी है। वर्धा- रिठौरी के बीच टोला बस्ती में देर रात एक मगरमच्छ के बच्चे को गलियों में घूमता देख ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।
कुछ लोगों ने हिम्मत बांधी और परियट नदी में छोड़ दिया
लोगों को डर था कि कहीं मगरमच्छ मवेशियों को शिकार न बना लें। रात में घरों में घुसकर बच्चों पर भी हमला कर सकता है। आनन-फानन में वन विभाग काे सूचना दी गई पर विभागीय टीम नहीं पहुंची। अंतत ग्राम पंचायत की मदद से क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने हिम्मत बांधी और मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर परियट नदी में छोड़ दिया।
वन विभाग से संपर्क किया लेकिन नहीं पहुंच पाई
वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेंद्रु नाथ ने बताया कि टोला बस्ती में रात एक बजे मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। मौके भगवानदास और टीम के सदस्य पहुंचे। वन विभाग से संपर्क किया लेकिन नहीं पहुंच पाई। तब ग्राम पंचायत और क्षेत्रीय जनों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर परियट नदी में छोड़ दिया। मगरमच्छ की लंबाई करीब चार फीट थी।