जबलपुर। स्कूटर में शराब लेकर आ रहे एक आरोपित को गुरुवार रात गोरखपुर पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि रामपुर के पास आजाद चौक गोरखपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू शराब की खेप पहुंचाने जा रहा था।
पुलिस पकड़ पाती, अजय शराब और स्कूटर छोड़कर भाग निकला
जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची। पुलिस उसे पकड़ पाती, इसके पूर्व अजय शराब और स्कूटर छोड़कर भाग निकला। जांच के दौरान स्कूटर में रखे 350 पाव देसी शराब जब्त की गई। इधर कोतवाली पुलिस ने उजारपुरवा निवासी केशव कोरी उर्फ कुर्पिला और सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक केवट उर्फ राज को पकड़ा। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। आरोपितों पर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ट्रैक्टर में चोरी की रेत ढुल रही
ट्रैक्टर में चोरी की रेत का परिवहन करने वाले दो आरोपितों को शुक्रवार को शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम बिजना रोड पर पुलिस टीम ने बिना नम्बर के ट्रैक्टर को रोका। उसे ग्राम बिजना निवासी रामलाल मल्लाह चला रहा था।
रामदीन बर्मन बैठा था, ट्राली में रेत भरी थी
शहपुरा निवासी रामदीन बर्मन उसमें बैठा हुआ था। ट्राली में रेत भरी थी। पुलिस ने रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे, तो वे पेश नहीं कर पाए। दोनों ने बताया कि वे मगरमुहा निवासी राजू ठाकुर द्वारा दिए गए ट्रैक्टर को लेकर बिजनाघाट गए थे और वहां से रेत चोरी कर ले जा रहे थे।