गोपालगंज |18 दिन बाद भी नहीं मिला नाबालिक किशोर का सुराग.घटना के 8 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया था fir
सुनामी एक्सप्रेस.
मनीष वर्मा.
गोपालगंज- 18 दिन पूर्व आंख की इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल गए जोहब आलम मामले में अब परिजनों का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. परिजनों ने गोपालगंज नगर थाने में 4 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के 10 दिन बाद भी पुलिस
गायब हुए जोहब आलम का पता नहीं लगा पाई. थक हारकर परिजनों ने गोपालगंज पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर बारामदी की गुहार लगाई लेकिन.लापता किशोर का पता अबतक नहीं चल पाया.
क्या है मामला-
बीते 27 सितंबर को जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा मानपुर गांव निवासी फरीद आलम का 17 वर्षीय पुत्र
जोहब अपनी आंख का इलाज करने के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल आया था. संध्या 4:00 के आसपास परिजनों ने
उसकी घर आपसी को लेकर उसके मोबाइल पर फोन किया था. उसने अपने पिता को यह बात बताई थी कि वह इलाज करने के बाद दवा ले रहा है. संध्या 6:00 बजे के आसपास परिजनो ने जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो उसका मोबाइल फोन बंद जाने लगा. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने आसपास और अपने रिश्तेदारों के पास फोन कर
उसका पता लगाया लेकिन उसका खुराग नहीं मिला. थक हारकर नगर थाने में किशोर के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन घटना के 18 दिन बाद भी किशोर का अब तक कहीं पता नहीं चला है. अब परिजनों के सब्र का बांध टूटते नजर आ रहा है. वरिय पदाधिकारी के पास भी परिजनों ने गुहार लगाया है.लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. परिजन अब आशंका जता रहे हैं कि उनके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो गई है. घर का इकलौता चिराग गायब होने से परिजनों का आस भी अब पुलिस से टूटता नजर आ रहा है.
( रिपोर्टेड बाय कुमार प्रदीप )