मैहर। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मैहर में मां शारदा का विशेष शृंगार किया गया। सोमवार सुबह माता की विशेष आरती हुई। नवरात्र के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए उतर रहे हैं। मान्यता है कि यहां माता सती का हार गिरा था, यह स्थान शक्तिपीठ है।
मंदिर प्रांगण में दलालों की आमदनी पर लगा ग्रहण
मैहर मेले में इस बार व्यवस्था नवागत कलेक्टर एवं एसपी की कमान अपने हाथों में लेने से दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले दलालों की कमर ही टूट गई है। कलेक्टर के आदेश के पालन में रोपवे में वीआईपी व्यवस्था पर पूर्ण विराम लग जाने से दलाल एवं उनके सहयोगी समिति के कर्मचारी परेशान है।
नवरात्र के तीसरे दिन मैहर की माँ शारदा का विशेष श्रृंगार और आरती#MadhyaPradesh #Maihar #Navratri2023 #ShardiyaNavratri #Naidunia pic.twitter.com/cExKaocFuJ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 17, 2023
इस व्यवस्था से आम दर्शन को बेहतर सुविधा मिल जाने से खुश हुए है। जो दुकानदार वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर हजारों रुपया दर्शनार्थियों से वसूलते थे अब नही वसूल पा रहे है। सभी पास एवं वीआईपी व्यवस्था बंद हो गई।
दलालों की आमदनी का अवसर हाथ से छूट रहा है। स्थानीय लोगों को कहना है कि अगर इसी प्रकार मंदिर की प्रबंधक समिति में अंगद की पैर की तरह जमे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा की जा रही लूट खसोट बंद कर दी जाए तो समिति की आमदनी जो निरंतर घटती जा रही है वह बढ़ जाएगी साथ ही आय बढ़ने से मंदिर की व्यवस्था भी सुधर जाएगी। कलेक्टर एवं एसपी की कार्रवाई से स्थानीय एवं दर्शनार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही है!