राजस्थान में आज शाम से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश की भी संभावना हैं।
दरअसल एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते ये बदलाव हो सकते हैं। इस सिस्टम का असर आज और 22 अक्टूबर को रहेगा। वहीं 23 अक्टूबर से वापस इन जिलों में मौसम साफ होने लगेगा और एक बार फिर से तापमान में गिरावट हो सकती हैं।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने इस बारे में बताया कि पश्चिम में पाकिस्तान के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिसके असर से आज दोपहर बाद बीकानेर संभाग के अलावा जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के असर से 22 अक्टूबर को भी इन क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि इस सिस्टम की तीव्रता कम होने के चलते 23 से इसका असर खत्म होने लगेगा।